मंगलवार, 23 सितंबर 2014

अलका भारती: छाँव

अलका भारती: छाँव: छाँव अपनी देकर जीवन आसमान कर लूँगा | लगाके हृदय से तुझे पूर्ण अरमान कर लूँगा | पुष्पांजलि भर ..वत्सल माधुर्य भाव तेरे .. पाकर बिटिया जीवन य...

छाँव

छाँव अपनी देकर जीवन आसमान कर लूँगा |
लगाके हृदय से तुझे पूर्ण अरमान कर लूँगा |
पुष्पांजलि भर ..वत्सल माधुर्य भाव तेरे ..
पाकर बिटिया जीवन ये अभिमान कर लूँगा ||
-------------------अलका गुप्ता---------------------


वीरानियाँ



वीरानियाँ हर तरफ सिसकती रहीं |
दिल हाथ में थाम कर तड़फती रही |
संजोए हुए वो हर लम्हें यादों के ...
बिखरे हुए आशियाने से ढूंडती रही ||
---------------अलका‬ गुप्ता--------------
Veeraaniyan har taraf sisakti rahin .
Dil haath men thaam kar tadafti rahin.
Sanjoe hue vo har lamjen yaadon ke ...
Bikhre hue aashiyaane se dhundati rahi .
-----------------------Alka Gupta----------------------

मंगलवार, 2 सितंबर 2014

अलका भारती: --गीतिका --मैं --क्यूँ जिल्लत में ..जी रही हूँ मैं...

अलका भारती: --गीतिका --मैं --क्यूँ जिल्लत में ..जी रही हूँ मैं...: --गीतिका --मैं -- क्यूँ जिल्लत में ..जी रही हूँ मैं | घूँट ..अपमान के.. पी रही हूँ मैं || ऐसी ..भी क्या ..लाचारी ..है | पाषाण शिला सी ..जी ...
--गीतिका --मैं --

क्यूँ जिल्लत में ..जी रही हूँ मैं |
घूँट ..अपमान के.. पी रही हूँ मैं ||

ऐसी ..भी क्या ..लाचारी ..है |
पाषाण शिला सी ..जी रही हूँ मैं ||

मन में ..व्याकुल ..तूफ़ान ..उठे हैं |
क्यूँ ..व्यर्थ ही उन्हें ..दबा रही हूँ मैं ||

शक्ति रूपा ...नारी हूँ ...
क्यूँ ..लाचार दिख रही हूँ मैं ||

संचरण हूँ.. मैं ..नव जीवन का
क्यूँ ..आवरण में ..ढक रही हूँ मैं ||

माँ हूँ ..मैं पालती ..संस्कृति को
फिर भी ..तौहीन ..सह रही हूँ मैं ||

बंधी हूँ ..बन्धनों में ..स्वयं ..
क्यूँ ..व्यर्थ ..छटपटा रहीं हूँ मैं ||

समर्पिता हूँ मैं ..संस्कारों में ..भी |
कलंकित ..फिर क्यूँ ..हो रही हूँ मैं ||

मैं देवी ..अबला ..बिटिया घर की |
क्यूँ फिर ..बाजार में ..बिक रही हूँ मैं ||

मानव हूँ ..मैं भी.. मानवता में
क्यूँ बलि अंकुशों के चढ़ रही हूँ मैं ||

हर रिश्ता मैंने ही सजाया संवारा है |
गालियों में कुंठा की दागी जा रही हूँ मैं ||

----------------अलका गुप्ता-------------------


--मुक्तक --

 भौंरा /मधुकर 

डोलता मधुकर..कली-कली |
चूमता भौंरा मदिर-मधु डली |
गुन-गुन गीत गुन्जारता मधुर ...
सार्थक प्रान मकरंद अलि कली ||

-------------अलका  गुप्ता---------------

शनिवार, 23 अगस्त 2014

मैं मैं करता मैं मरा ,सब कुछ यहाँ समाय |
मैं मारा..मन को जरा , तुझ में गया विलाय ||(१)

मेरा मुझको चाहिए , हक़ में जितना आय |
कायर सा भी क्या जियूँ ,हक़ अपना मरवाय ||(2)

-------------------अलका गुप्ता-------------------

अलका भारती: कहा ..यूँ ..उस.. संगतराश से..मरमरी... उन पत्थरों न...

अलका भारती: कहा ..यूँ ..उस.. संगतराश से..मरमरी... उन पत्थरों न...: कहा ..यूँ .. उस.. संगतराश से.. मरमरी... उन पत्थरों ने|| चाहें ..कितनी ही... हथौड़ी ..या.. छेनी... तू चला || घाव जो.. रिसने लगें ... हर आह ! ...

अलका भारती: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |...

अलका भारती: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |...: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ... : हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं | धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते...

AddThis - Get likes, get shares, get followers

AddThis - Get likes, get shares, get followers

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

अलका भारती

अलका भारती--

वांचती सम्वेदनाएँ जो ...
बाँट देती सहेज कर वो ||



काहे का भय है काले विषधर नाग से|
डर है दिल काले जिन कपड़े झाग से |
डसलें स्वार्थी जो ..वतन की आन को ..
दुष्कर्मों से खेलें ...निर्दोषों के भाग से ||

--------------अलका गुप्ता----------------

AddThis - Get likes, get shares, get followers

AddThis - Get likes, get shares, get followers

रविवार, 13 जुलाई 2014

नाजुक कली अभी खिली नहीं |
काँटों से बचके कभी चली नहीं |
भूखी है आरजू मासूम..राहों पर...
आहट..रोटी सी अभी मिली नहीं ||

------------- अलका गुप्ता----------------
 
मैं देवी..कोई पत्थर की मूरत नहीं |
राहों में पड़े.. कंकड़ की सूरत नहीं |
हैं अरमान जिन्दा..अहसासों में मेरे ..
हक़ में दाबेदार... क्या औरत नहीं ||

-------------अलका गुप्ता----------------

Main devi.. kaoi patthar ki moorat nahin.
Rahon men pade..kankad ki soorat nahin .
Hain armaan jinda ...ahsaaon men mere...
haq men daavedaar ..kya aurat nahin .

--------------------Alka Gupta--------------------

अलका भारती

Re: [Video] How to add the remarketing tag to your site

अलका भारती

Re: [Video] How to add the remarketing tag to your site
हमारी ख़ुशी का है आलम ये देखिए |
तिमंजली इस इमारत की शान देखिए |
सुकून का पल है ये कोई गर्दिश नहीं ...
रहने को ठिया है आज..न कम आंकिए ||

-----------------#अलका गुप्ता
-----------------

मंगलवार, 10 जून 2014

~~गाँव ~~


-----------(१)
गंध माटी की !
हरियाले से गाँव !
पेड़ों की छाँव !

-------------(2)

खुले हैं खेत !
हलधर किसान !
गोबर गाय !

---------------(३)

माँ के हाथों !
जीवन महकाए !
रोटी चूल्हे की !
|
-----अलका गुप्ता----
~~~~~तस्वीर ~~~~~


फाड़ कर यूँ तस्वीर हैरान हूँ |
हँसती रही यादें मैं वीरान हूँ |
तेरी बेवफ़ाइयों के सितम हैं ..
फिर भी क्यूँ ...मैं परेशान हूँ ||

----------अलका गुप्ता----------

Fad kar yun tasvir hairaan hun.
Hansti rahi yaaden main veeraan hun.
Teri bevafaaiyon ke sitam hain ...
Fir bhi kyun....main pareshaan hun .

--------------------Alka Gupta---------------

शनिवार, 3 मई 2014

पत्थरों ने.....यूँ कहा

कहा ..यूँ ..
उस.. संगतराश से..
मरमरी... उन पत्थरों ने||

चाहें ..कितनी ही...
हथौड़ी ..या.. छेनी...
तू चला ||

घाव जो..
रिसने लगें ...
हर आह ! पे ...
गीत उगने लगें ||

शेर कहने की तमन्ना...
पत्थरों के दिल में हैं ||

आज वह ...
दर्द-ए-ग़जल में...
पिघलने लगें ||

---------अलका गुप्ता ----------