शुक्रवार, 4 जनवरी 2013


ले लो बाबू ले लो ! तुम देश का झंडा एक !
मिल जाए साथ में रोटी के भाजी भी एक !
ये नन्हीं सी मेरी आश भरी मुस्कान देखो !
भूखे पेट की जुगाड़ में झंडे की शान देखो !

-------------अलका गुप्ता -------------------

1 टिप्पणी:



  1. ✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥
    ♥सादर वंदे मातरम् !♥
    ♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿


    भूखे पेट की जुगाड़ में झंडे की शान देखो !
    वाह वाह ! बहुत ख़ूब !

    आदरणीया अलका गुप्ता जी
    अच्छे काव्य-प्रयास के लिए बधाई !


    गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं …
    ... और शुभकामनाएं आने वाले सभी उत्सवों-पर्वों के लिए !!
    :)
    राजेन्द्र स्वर्णकार
    ✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿

    जवाब देंहटाएं