हमारे ब्लॉग में जीवन और सामाजिक मुद्दों पर मेरे कुछ प्रेरक उदगार है मुझे पूरा विश्वास है कि वह आपको भी अपने अंदाज में अवश्य छू पाएंगे, क्योंकि यदि आप सहृदय हैं.तब वह आपकी भी अनुभूतियाँ अवश्य ही हैं.
शुक्रवार, 4 जनवरी 2013
ले लो बाबू ले लो ! तुम देश का झंडा एक !
मिल जाए साथ में रोटी के भाजी भी एक !
ये नन्हीं सी मेरी आश भरी मुस्कान देखो !
भूखे पेट की जुगाड़ में झंडे की शान देखो !
✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥ ♥सादर वंदे मातरम् !♥ ♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿ भूखे पेट की जुगाड़ में झंडे की शान देखो ! वाह वाह ! बहुत ख़ूब !
आदरणीया अलका गुप्ता जी अच्छे काव्य-प्रयास के लिए बधाई !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं … ... और शुभकामनाएं आने वाले सभी उत्सवों-पर्वों के लिए !! :) राजेन्द्र स्वर्णकार ✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿
✿♥❀♥❁•*¨✿❀❁•*¨✫♥
♥सादर वंदे मातरम् !♥
♥✫¨*•❁❀✿¨*•❁♥❀♥✿
भूखे पेट की जुगाड़ में झंडे की शान देखो !
वाह वाह ! बहुत ख़ूब !
आदरणीया अलका गुप्ता जी
अच्छे काव्य-प्रयास के लिए बधाई !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं …
... और शुभकामनाएं आने वाले सभी उत्सवों-पर्वों के लिए !!
:)
राजेन्द्र स्वर्णकार
✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿◥◤✿✿◥◤✿