शनिवार, 31 अगस्त 2013


भर दूँ मैं जीवन में राग खुशी के बाँसुरी बनकर |
हौसले रखना बुलंद !..जीना ना यूँ ही घिसट कर |
रोना ना मजबूरियां जीवन की विकलांग बन कर |
जीना... ये जिन्दगी.... ईश्वर की नेमत समझकर |
रोना क्या रोना जिन्दगी का लाचार मजलूम बनकर|
रखना सदा उड़ान ऊँची हौंसलों की...वितान बनकर |
जीवन तो वैसे सबका है तुम जीना मिसाल बनकर |

-------------------अलका गुप्ता ---------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें