हमारे ब्लॉग में जीवन और सामाजिक मुद्दों पर मेरे कुछ प्रेरक उदगार है मुझे पूरा विश्वास है कि वह आपको भी अपने अंदाज में अवश्य छू पाएंगे, क्योंकि यदि आप सहृदय हैं.तब वह आपकी भी अनुभूतियाँ अवश्य ही हैं.
बुधवार, 18 नवंबर 2015
सोमवार, 17 अगस्त 2015
मंगलवार, 13 जनवरी 2015
गुरुवार, 8 जनवरी 2015
~~~~अभिलाषा~~~~
~~~~अभिलाषा~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~
अंघकार विराट...जब.. छा जाए |
मानव हे ! मन जब..घबरा जाए ||
मानव हे ! मन जब..घबरा जाए ||
प्रज्वलित शिखा मेरी तुम कर देना |
जलजल तन ये चाहें पिघल जाए ||
जलजल तन ये चाहें पिघल जाए ||
अभिलाषा उर में ...बस इतनी ही ..
हर तन-मन प्रकाशित सा दमकाए ||
हर तन-मन प्रकाशित सा दमकाए ||
हो विलग मनहूस अँधेरे....भागें दूर ..
जीवन का हर क्षन रौशन हुलसाए ||
जीवन का हर क्षन रौशन हुलसाए ||
मैं शम्मा हूँ तन्हा ..ही जल जाऊँगी |
जीवन से जला हर तन्हाई जाऊँगी ||
जीवन से जला हर तन्हाई जाऊँगी ||
---------------अलका गुप्ता----------------
सदस्यता लें
संदेश (Atom)