शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

अलका भारती

अलका भारती--

वांचती सम्वेदनाएँ जो ...
बाँट देती सहेज कर वो ||



काहे का भय है काले विषधर नाग से|
डर है दिल काले जिन कपड़े झाग से |
डसलें स्वार्थी जो ..वतन की आन को ..
दुष्कर्मों से खेलें ...निर्दोषों के भाग से ||

--------------अलका गुप्ता----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें