हमारे ब्लॉग में जीवन और सामाजिक मुद्दों पर मेरे कुछ प्रेरक उदगार है मुझे पूरा विश्वास है कि वह आपको भी अपने अंदाज में अवश्य छू पाएंगे, क्योंकि यदि आप सहृदय हैं.तब वह आपकी भी अनुभूतियाँ अवश्य ही हैं.
शनिवार, 3 मई 2014
अलका भारती: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |...
अलका भारती: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |...: अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ... : हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं | धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते...
अलका भारती: डरो बेशक ..मगर उसके सम्मान के हरण में ...करो ना ...
अलका भारती: डरो बेशक ..मगर उसके
सम्मान के हरण में ...
करो ना ...: डरो बेशक ..मगर उसके सम्मान के हरण में ... करो ना सम्मान बेशक .. एक इंसान तो समझो | वरना हर पल वह ... अपने होने से ... देती सबको ही......
सम्मान के हरण में ...
करो ना ...: डरो बेशक ..मगर उसके सम्मान के हरण में ... करो ना सम्मान बेशक .. एक इंसान तो समझो | वरना हर पल वह ... अपने होने से ... देती सबको ही......
बुधवार, 23 अप्रैल 2014
अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ...
अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ...: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं | धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते हैं | हम तो पड़े हैं उन्हीं राहों में ठोकरों तले ... जिनसे आज भी मु...
अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ...
अलका भारती: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |धूमिल से वो ...: हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं | धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते हैं | हम तो पड़े हैं उन्हीं राहों में ठोकरों तले ... जिनसे आज भी मु...
हसीं वादों के किस्से आज भी लरजते हैं |
धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते हैं |
हम तो पड़े हैं उन्हीं राहों में ठोकरों तले ...
जिनसे आज भी मुस्करा कर वो गुजरते हैं ||
-----------------अलका गुप्ता ------------------
Hansin vaadon ke kisse aaj bhi larjte hain .
Dhumil se vo aks aankhon se gujarte hain .
Ham to pade hain unhin raahon men thokron tale ...
Jinse aaj bhi muskra kar vo gujarte hain .
------------------------Alka Gupta--------------------------
धूमिल से वो अक्स आँखों में गुजरते हैं |
हम तो पड़े हैं उन्हीं राहों में ठोकरों तले ...
जिनसे आज भी मुस्करा कर वो गुजरते हैं ||
-----------------अलका गुप्ता ------------------
Hansin vaadon ke kisse aaj bhi larjte hain .
Dhumil se vo aks aankhon se gujarte hain .
Ham to pade hain unhin raahon men thokron tale ...
Jinse aaj bhi muskra kar vo gujarte hain .
------------------------Alka Gupta--------------------------
रविवार, 23 मार्च 2014
चले थे इसी जुस्तजू में |
कोई किनारा ना मिला ||
इस कदर भटके भंवर में |
कोई सहारा ना मिला ||
डूबती नैय्या सफर में |
कोई माँझी ना मिला ||
हवाओं की जुस्तजू में |
साधता मस्तूल ना मिला ||
तिश्नगी मिटती कहाँ ..
कफ़स -ए-रवायत में ||
मशरूफ हैं ..तड़पाने में |
जो अश्के लहू ना मिला ||
जिन्दा हैं वो उसी कारबार में |
कम कफ़न से दाम ना मिला ||
-----------अलका गुप्ता ----------
कोई किनारा ना मिला ||
इस कदर भटके भंवर में |
कोई सहारा ना मिला ||
डूबती नैय्या सफर में |
कोई माँझी ना मिला ||
हवाओं की जुस्तजू में |
साधता मस्तूल ना मिला ||
तिश्नगी मिटती कहाँ ..
कफ़स -ए-रवायत में ||
मशरूफ हैं ..तड़पाने में |
जो अश्के लहू ना मिला ||
जिन्दा हैं वो उसी कारबार में |
कम कफ़न से दाम ना मिला ||
-----------अलका गुप्ता ----------
सोमवार, 13 जनवरी 2014
चहकी न अब तक मधुशाला |
बहकी-बहकी चितवन बाला |
दहकी ना क्यूँ मन की ज्वाला |
भर दे तू साकी ! आज पियाला ||
जाम भी या क़दह भर जाएंगे |
डग-मग से कदम बहकाएंगे |
यहाँ - कभी - वहाँ गिर जाएँगे |
हालात वहके से नजर ना आएँगे ||
ये हाला है....कि इक ज्वाला है |
घर यूँ ही बेवजह जल जाएंगे |
होश गुम हो जाएँगे किसी के ....
जाम से जाम जब टकराएंगे ||
भरकर चषक...अरमान पी जाएंगे |
भूले रिश्ते...पान-पात्र से पी जाएंगे |
देखे हैं भूखे पेट या ये हैवान नशे में...
जद में घर जो श्मशान सा डराएंगे ||
ये चषक हैं मय के.....या चूषक |
मासूम रिश्ते-नातों के अवशोषक |
लुटती अस्मत उस मदहोशी के वश |
विस्मृती वश इंसान बने मात्र भक्षक ||
समझ ना पाऊं तेरा ये पीना और पिलाना |
अनियंत्रित भाषा वेश तेरा तू शराबी माना |
पेंदी बिन लोटे सा लुढका-लुढका घूम रहा |
इंसां रहे ना इंसां,तू पात्र हँसी का बेगाना ||
भूल जा गाना तू मधुशाला का बस |
सुनने में ही सुन्दर लगता है... बस |
ढलने में सबको ही... छलता है बस |
चषक पियाला पान-पात्र जाम क़दह..
जीवन से तू फेंक बाहर बहुत दूर बस ||
----------------अलका गुप्ता ----------------
बहकी-बहकी चितवन बाला |
दहकी ना क्यूँ मन की ज्वाला |
भर दे तू साकी ! आज पियाला ||
जाम भी या क़दह भर जाएंगे |
डग-मग से कदम बहकाएंगे |
यहाँ - कभी - वहाँ गिर जाएँगे |
हालात वहके से नजर ना आएँगे ||
ये हाला है....कि इक ज्वाला है |
घर यूँ ही बेवजह जल जाएंगे |
होश गुम हो जाएँगे किसी के ....
जाम से जाम जब टकराएंगे ||
भरकर चषक...अरमान पी जाएंगे |
भूले रिश्ते...पान-पात्र से पी जाएंगे |
देखे हैं भूखे पेट या ये हैवान नशे में...
जद में घर जो श्मशान सा डराएंगे ||
ये चषक हैं मय के.....या चूषक |
मासूम रिश्ते-नातों के अवशोषक |
लुटती अस्मत उस मदहोशी के वश |
विस्मृती वश इंसान बने मात्र भक्षक ||
समझ ना पाऊं तेरा ये पीना और पिलाना |
अनियंत्रित भाषा वेश तेरा तू शराबी माना |
पेंदी बिन लोटे सा लुढका-लुढका घूम रहा |
इंसां रहे ना इंसां,तू पात्र हँसी का बेगाना ||
भूल जा गाना तू मधुशाला का बस |
सुनने में ही सुन्दर लगता है... बस |
ढलने में सबको ही... छलता है बस |
चषक पियाला पान-पात्र जाम क़दह..
जीवन से तू फेंक बाहर बहुत दूर बस ||
----------------अलका गुप्ता ----------------
गुरुवार, 2 जनवरी 2014
===============================
जीवन के दिन......... ऐसे बीतें........जैसे दिखें गुलाब |
नव वर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएँ रहें सदा आपके साथ ||
===============================
आज मेरी एक बहुत ही पुरानी रचना आपके सम्मुख है ---
"उदास मैं !...उदास राहें चली "|
उजड़ी ..एक बगिया ..मिली |
मगर .....नहीं !
कली एक खिली मिली ...|
मुस्काती खिलखिलाती ...वह |
मैं ..उसके.. भाग्य से जली ||
पूँछा- ऐ अधखिली ..खिली कली !
दुःख ..क्या ..नहीं ....तुझे कोई ?
बोली वह - मुस्काती...इठलाती |
''मेरी बहना ....प्यारी -प्यारी !''
ढूंडती मैं ...दुखों में सुखों की लड़ी !
मारुति की ..मार से.... मैं झूमती !
छोडती न विश्व को ...|
शीत के आँसू जोडती ...|
ऋतुओं की हूँ ...अरविन्द मैं !
भौंरा है ..कितना ...मक्कार !
जानते यह ...सभी ...|
मगर ....नहीं..|
''मेरा तो...... जीवन सार वही !!"
अभी वह ...और कहती ...|
अभी वह ...और कहती ...|
मैं !...उसके भाग्य से जली |
तोड़ा ...झटके से ...!
अब ......... सूनी थी डाली !
मैं !...कुटिलता से हँसी !!
आया झोंका ...तेज वयार का |
टूटकर बिखर गई ....वह कली !
फिर से ...मैं !....हँस उठी |
तभी ...बिखरी पत्तियाँ चीख उठीं |
''देख ..!!!...क्या बिखरने से मेरे !
धरती ...!....नहीं सज उठी "|
मेरे लिए... फिर.... वही दास्तान |
"उदास मैं !....उदास राहें चलीं "||
---------------अलका गुप्ता----------------
जीवन के दिन......... ऐसे बीतें........जैसे दिखें गुलाब |
नव वर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएँ रहें सदा आपके साथ ||
===============================
आज मेरी एक बहुत ही पुरानी रचना आपके सम्मुख है ---
"उदास मैं !...उदास राहें चली "|
उजड़ी ..एक बगिया ..मिली |
मगर .....नहीं !
कली एक खिली मिली ...|
मुस्काती खिलखिलाती ...वह |
मैं ..उसके.. भाग्य से जली ||
पूँछा- ऐ अधखिली ..खिली कली !
दुःख ..क्या ..नहीं ....तुझे कोई ?
बोली वह - मुस्काती...इठलाती |
''मेरी बहना ....प्यारी -प्यारी !''
ढूंडती मैं ...दुखों में सुखों की लड़ी !
मारुति की ..मार से.... मैं झूमती !
छोडती न विश्व को ...|
शीत के आँसू जोडती ...|
ऋतुओं की हूँ ...अरविन्द मैं !
भौंरा है ..कितना ...मक्कार !
जानते यह ...सभी ...|
मगर ....नहीं..|
''मेरा तो...... जीवन सार वही !!"
अभी वह ...और कहती ...|
अभी वह ...और कहती ...|
मैं !...उसके भाग्य से जली |
तोड़ा ...झटके से ...!
अब ......... सूनी थी डाली !
मैं !...कुटिलता से हँसी !!
आया झोंका ...तेज वयार का |
टूटकर बिखर गई ....वह कली !
फिर से ...मैं !....हँस उठी |
तभी ...बिखरी पत्तियाँ चीख उठीं |
''देख ..!!!...क्या बिखरने से मेरे !
धरती ...!....नहीं सज उठी "|
मेरे लिए... फिर.... वही दास्तान |
"उदास मैं !....उदास राहें चलीं "||
---------------अलका गुप्ता----------------
गुरुवार, 19 दिसंबर 2013
डरो बेशक ..मगर उसके
सम्मान के हरण में ...
करो ना सम्मान बेशक ..
एक इंसान तो समझो |
वरना हर पल वह ...
अपने होने से ...
देती सबको ही...
सुकून है |
व्यक्तित्व है वह भी...एक
जीवन में उसके भी...
होते हैंअरमान...अनेक |
माँ बेटी बहन पत्नी !
तमाम रिश्तों में ही वह ....
बता दो !...किस पल
साथ नहीं सबके ...
वह होती है |
रहस्यमयी वह हरगिज नहीं !
बस जिज्ञासाओं की...
नियत तेरी !...
हद से पार ...
झिंझोड़ने की होती है !
वरना वह तो ...
स्नेह प्यार दुलार ...
और त्याग की...
मूरत होती है |
पहले सबसे माँ सी ...
उसकी सूरत होती है ||
-------------अलका गुप्ता ---------------
सम्मान के हरण में ...
करो ना सम्मान बेशक ..
एक इंसान तो समझो |
वरना हर पल वह ...
अपने होने से ...
देती सबको ही...
सुकून है |
व्यक्तित्व है वह भी...एक
जीवन में उसके भी...
होते हैंअरमान...अनेक |
माँ बेटी बहन पत्नी !
तमाम रिश्तों में ही वह ....
बता दो !...किस पल
साथ नहीं सबके ...
वह होती है |
रहस्यमयी वह हरगिज नहीं !
बस जिज्ञासाओं की...
नियत तेरी !...
हद से पार ...
झिंझोड़ने की होती है !
वरना वह तो ...
स्नेह प्यार दुलार ...
और त्याग की...
मूरत होती है |
पहले सबसे माँ सी ...
उसकी सूरत होती है ||
-------------अलका गुप्ता ---------------
............ताली .............
सन्मार्ग के हम ...पथिक हों |
प्रेम पथ का सदा विस्तार हो |
हों ..छल कपट से दूर सभी ..
कुंजी..सत्कर्म भी ..साथ हो ||
संस्कार का..न कभी ..भी ह्रास हो |
सम्मान में दूजे के भी ....मान हो |
भ्रष्ट ना कोई भी... यहाँ इंसान हो |
उत्कृष्ट चाभी ..सदा यही.. साथ हो ||
कदमों का ..बढ़ते हुए सब साथ हो |
निज स्वार्थ कर्म का ..परित्याग हो |
सत्कर्म और कर्तव्य में सौभाग्य हो |
मिलाएं हाथ इस ताली से विस्तार हो ||
-----------------अलका गुप्ता ---------------
सन्मार्ग के हम ...पथिक हों |
प्रेम पथ का सदा विस्तार हो |
हों ..छल कपट से दूर सभी ..
कुंजी..सत्कर्म भी ..साथ हो ||
संस्कार का..न कभी ..भी ह्रास हो |
सम्मान में दूजे के भी ....मान हो |
भ्रष्ट ना कोई भी... यहाँ इंसान हो |
उत्कृष्ट चाभी ..सदा यही.. साथ हो ||
कदमों का ..बढ़ते हुए सब साथ हो |
निज स्वार्थ कर्म का ..परित्याग हो |
सत्कर्म और कर्तव्य में सौभाग्य हो |
मिलाएं हाथ इस ताली से विस्तार हो ||
-----------------अलका गुप्ता ---------------
दिए गए चित्र पर भाव-अभिव्यक्ति...आपके समक्ष मित्रों !!!
इस करीने से ...सजा है क्या ..?
नाम तक मैं जानना चाहता नहीं !
भोग कहीं ...छप्पन तो नहीं !
मर रहा भूख से बेहाल कहीं !
ख्वाब भी ...हसीन है..जो ...
नसीब हुई रोटी भी सूखी कहीं !!
चढ़ रहे... मंदिरों में भोग हैं |
रुल रहे रस रसीले संजोग हैं |
ठाठ बाट में हैं देव पाषाण वहीँ ..
भूखा मरे कोई अजब संजोग हैं ||
चादरें चढती ..रहीं मजारों पर
इंसानियत के ..उन निशानों पर
मर गया कोई वहीँ ...नग्न ही ...
ठंडी सी ...पथरीली उन्हीं राहों पर ||
ख़्वाब भी देखा नहीं था भरी थाली का कभी |
रुखा -सूखा ही बहुत हुआ मिल जाए जो कभी |
यहीं कहीं फुटपाथ पे ...जिन्दगी यूँ ही कटती रही...
सोया भी सुकून से बेशक !तन पे कपड़ा न हो कभी ||
देखना क्या ..उस भरी थाली को ..
जों अपने नसीब में तो हरगिज नहीं !
इस करीने से... सजा है वह ..क्या ..?
नाम तक वह ..जानना चाहता नहीं !!
--------------------------अलका गुप्ता ----------------------------
इस करीने से ...सजा है क्या ..?
नाम तक मैं जानना चाहता नहीं !
भोग कहीं ...छप्पन तो नहीं !
मर रहा भूख से बेहाल कहीं !
ख्वाब भी ...हसीन है..जो ...
नसीब हुई रोटी भी सूखी कहीं !!
चढ़ रहे... मंदिरों में भोग हैं |
रुल रहे रस रसीले संजोग हैं |
ठाठ बाट में हैं देव पाषाण वहीँ ..
भूखा मरे कोई अजब संजोग हैं ||
चादरें चढती ..रहीं मजारों पर
इंसानियत के ..उन निशानों पर
मर गया कोई वहीँ ...नग्न ही ...
ठंडी सी ...पथरीली उन्हीं राहों पर ||
ख़्वाब भी देखा नहीं था भरी थाली का कभी |
रुखा -सूखा ही बहुत हुआ मिल जाए जो कभी |
यहीं कहीं फुटपाथ पे ...जिन्दगी यूँ ही कटती रही...
सोया भी सुकून से बेशक !तन पे कपड़ा न हो कभी ||
देखना क्या ..उस भरी थाली को ..
जों अपने नसीब में तो हरगिज नहीं !
इस करीने से... सजा है वह ..क्या ..?
नाम तक वह ..जानना चाहता नहीं !!
--------------------------अलका गुप्ता ----------------------------
रविवार, 1 दिसंबर 2013
मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013
संकलित अनुभूतियों के ये जीवन धन|
भाव कोमल कभी कठोर से अद्भुत क्षन ||
हास विहास कभी दर्द गुंजित शब्द थे |
अवसाद पूर्ण कभी आस मिलन गूढ थे ||
हाथ-पांव थे मारते जीवन संघर्ष सब |
चिंतन मनन कभी अभिज्ञान शाकुंतलम ||
उतरता था प्रेमी...कभी विरही मन |
शब्द-शब्द छूते कभी निचोड़ते अंतर्मन ||
उड़ाने लगे उन्हें आज...आंदोलित कर |
समय के विचलित से ये झंझावाती पवन ||
उड़ चला मन विकल उन्हीं पन्नों के संग |
उभरने लगे अनुभूतियों के फिर वही क्षन ||
उकेरे थे शब्द जो अनुभूतियों के..डायरी संग |
हो रही हैं यादें बेचैन फिर वही लगने को अंग ||
उड़ चले पंछी से ..पन्नों में स्मृतियों के..वे छल|
गुम्फन सा उलझा मन..विश्मित उसी माया बल ||
---------------------अलका गुप्ता ------------------------
भाव कोमल कभी कठोर से अद्भुत क्षन ||
हास विहास कभी दर्द गुंजित शब्द थे |
अवसाद पूर्ण कभी आस मिलन गूढ थे ||
हाथ-पांव थे मारते जीवन संघर्ष सब |
चिंतन मनन कभी अभिज्ञान शाकुंतलम ||
उतरता था प्रेमी...कभी विरही मन |
शब्द-शब्द छूते कभी निचोड़ते अंतर्मन ||
उड़ाने लगे उन्हें आज...आंदोलित कर |
समय के विचलित से ये झंझावाती पवन ||
उड़ चला मन विकल उन्हीं पन्नों के संग |
उभरने लगे अनुभूतियों के फिर वही क्षन ||
उकेरे थे शब्द जो अनुभूतियों के..डायरी संग |
हो रही हैं यादें बेचैन फिर वही लगने को अंग ||
उड़ चले पंछी से ..पन्नों में स्मृतियों के..वे छल|
गुम्फन सा उलझा मन..विश्मित उसी माया बल ||
---------------------अलका गुप्ता ------------------------
सदस्यता लें
संदेश (Atom)